पक्का चिश्ती में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को दिया बड़ा झटका

पक्का चिश्ती के पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह सैकड़ों साथियों के साथ ‘आप में हुए शामिल

भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना के छोटे भाई कर्मजीत सिंह ने किया पार्टी में शामिल

- Advertisement -

फाजिल्का: आम आदमी पार्टी ने भाजपा को सरहदी गांव पक्का चिश्ती में बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को भाजपा से संबंधित पूर्व सरपंच और गांव के अन्य दर्जनों परिवार भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने सवना की बड़े मार्जिन से जीत यकीनी बनाने के लिए दिन रात एक करने का विश्वास भी दिलाया।बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी सुरजीत ज्याणी पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह के यहां पहुंच थे और बैठक के दौरान उनके व उनके साथियों के गले में भाजपा की पट्टिकाएं पहनाकर उन्हें भाजपा के साथ होने का संदेश दिया था लेकिन आज जब टीम सवना गांवों में प्रचार के लिए पहुंची तो गांव पक्का चिश्ती में पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह व उनके सैकड़ों साथियों ने कहा कि वह इस बार किसी भी रिवायती पार्टी को वोट देने के हक में नहीं है, वो इस बार अपना वोट बदलाव के लिए देंगे और पंजाब ही नहीं पूरे देश में सबसे बड़ा बदलाव आम आदमी पार्टी ही ला रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने पिछले 70 साल में हर सियासी दल को आजमाकर देख लिया है, लेकिन अब पंजाब की खुशहाली के लिए उसे मौका देंगे, जो आम लोगों की बात करता है। उन्होंने कहा कि वह सवना की भारी बहुमत से जीत के लिए पूरी जी जान लगा देंगे और गांव से भी आप प्रत्याशी सवना को सबसे ज्यादा वोट दिलाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह के साथ रंजीत सिंह तूफैल, मलकीत सिंह, भजन सिंह व उनके सैकड़ों साथी मौजूद रहे। वहीं टीम सवना के साथ गांव बहक खास के सरपंच ओम सिंह, गुरप्रीलत सिंह, सरपंच दलबीर सिंह, परविंदर सिंह, अमन सिंह व अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रत्याशी सवना के भाई कर्मजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से पूरा एक साल केेंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को दिल्ली के बार्डर पर सताया है, उसी का नतीजा है कि अब गांवों के गांव भाजपा के खिलाफ हैं और किसी भी सूरत में भाजपा को मुंह नहीं लगाना चाहते। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह व उनके साथियों को विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में बनता मान सम्मान दिलाया जाएगा और गांव के विकास के लिए पहल के आधार पर काम करवाए जाएंगे।