जिलाध्यक्ष अरुण वधवा, ब्लाक अध्यक्ष भजन लाल, पार्षद पूजा लूथरा सचदेवा, पार्षद सोमा बाई, सीनियर नेता देस सिंह, खुशहाल सिंह, मास्टर सुनील सचदेवा ने किया जोरदार चुनाव प्रचार
फाजिल्का: आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना जहां गांवों व शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, वहीं उनके पक्ष में पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए गली, गली मोहल्ले मोहल्ले में जाकर लोगों से सवना को विजयी बनाने की अपील में जुटा है। इसी कड़ी में फाजिल्का की बैंक कालोनी में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाकर व एक जनसभा को संबोधित कर जिलाध्यक्ष अरुण वधवा, ब्लाक अध्यक्ष भजन लाल, पार्षद पूजा लूथरा सचदेवा, पार्षद सोमा बाई, सीनियर नेता देस सिंह, खुशहाल सिंह, मास्टर सुनील सचदेवा व अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोगों को नरेंद्र पाल सिंह सवना को मौका देने का आह्वान किया।
उपस्थिति को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद पंजाब में ऐसी पार्टी ने आम आदमी पार्टी के रूप में दस्तक दी है, जिसने फाजिल्का के किसी बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि इससे पहले रिवायती पार्टियां चाहे वो कांग्रेस हो, अकाली दल हो या फिर भाजपा, सभी पार्टियां दूसरे हलकों से प्रत्याशी यहां लाकर थोपती रही हैं। इस बार फाजिल्का की दशकों पुरानी मांग को आम आदमी पार्टी ने पूरा किया है और ऐसे में सभी फाजिल्का वासियों का फर्ज बनता है कि वह अपने बीच में रहने वाले पुत्र नरेंद्र सवना को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजें और आम आदमी पार्टी की बनने वाली सरकार के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में जो क्रांतिकारी बदलाव दिल्ली में सरकार बनाकर किए हैं, वही सारे बदलाव पंजाब की गंदली हो चुकी राजनीति में किए जाएंगे। पार्टी पंजाब की जनता से किया हर वादा चाहे वो 300 यूनिट मुफ्त बिजली का हो, स्मार्ट स्कूलों का हो, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का हो या फिर महिलाओं को हर महीने 1000 रुपया सम्मान भत्ता देने का हो, हर वादा पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वहीं बैंक कालोनी वासियों ने भी जनसभा में भरपूर शिरकत कर विश्वास दिलाया कि इस बार हलके के लोग अपने शहर के मेहनती युवा को आगे लाने का मौका चूकेंगे नहीं, सवना को भारी मतों से विजयी बनाया जाएगा।
बैंक कालोनी में आम आदमी पार्टी को मिला भरपूर समर्थन
- Advertisement -