जीएवी जैन आदर्श विद्यालय में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी पर्व

विद्याॢथयों ने आनलाइन बसंत पंचमी पर्व मनाते हुए खूब उड़ाइ पतंगें व गाए गीतदूसरों में खुशियां बांटनें का त्यौहार है बसंत पंचमी पर्व: प्रिं. नरेश सपड़ा

विद्याॢथयों को जिम्मेदार नागरिक बनाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य: चेयरमैन अनिल जैन

- Advertisement -

फाजिल्का, 7 फरवरी: स्थानीय गुरू आत्मवल्लभ जैन आदर्श विद्यालय में प्रिंसिपल नरेश कुमार सपड़ा के दिशा निर्देशों पर कोविड नियमों की पालना करते हुए बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्याॢथयों ने कार्यक्रम में आनलाइन शिरकत करते हुए खूब पतंगें उड़ाई व गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस मौके पर आनलाइन विद्याॢथयों को बसंत पंचमी पर्व की बधाई देते हुए प्रिं. नरेश कुमार सपड़ा ने कहा कि बसंत पंचमी हमें आपस में मिलकर रहने का संदेश देता हैं। उन्होंने कहा कि हमें बसंत पंचमी पर्व के पीछे छिपी शिक्षाओं को अपनाते हुए दूसरों में खुशियां बांटनी चाहिए और जरूरतमंदों की मदद से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस मौके पर मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट श्री अनिल जैन ने विद्याॢथयों व समूह स्टाफ को बसंत पंचमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जीएव जैन आदर्श विद्यालय की तरफ से समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। इस मौके पर बच्चों द्वारा पीले रंग के वस्त्र पहनकर अलग अलग प्रस्तुतियां दी गई। कई बच्चों द्वारा बसंत पंचमी पर्व के कार्ड बनाकर बधाई दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में समूह स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया।