आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना की ओर से वार्ड 17 में आयोजित जनसभा में उमड़ा जन-सैलाब
फाजिल्का, लगातार जीत की ओर अग्रसर हो रहे आम आदमी पार्टी के नरेंद्र पाल सिंह सवना के लगातार लंबे होते जा रहे काफिले में वार्ड नंबर 17 भी शामिल हो गया है। बीती शाम वार्ड में आयोजित आप प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना को समर्थन देने के लिए मानो पूरा का पूरा वार्ड ही उमड़ आया। वार्ड में पहुंचने पर जहां आप वालंटियरों ने श्री सवना का भव्य स्वागत किया, वहीं अनेक परिवारों ने रिवायती पार्टियों को छोड़ते हुए सवना को समर्थन देने का ऐलान किया और उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण वधवा भी विशेष रूप से पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह सवना के साथ मौजूद रहे। पार्टी में शामिल हुए परिवारों का श्री सवना ने स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया जिन उम्मीदों के साथ आप लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है, पार्टी उन उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरेगी क्योंकि ये पार्टी ही आम आदमी की है। जबकि इससे पहले जितनी भी रिवायती पार्टियों ने पंजाब में राज किया है, उनके नेताओं ने लोगों और अपने अपने हलके का विकास करने की बजाए खुद का विकास किया है जबकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम जन से जुड़े मुद्दों और जरूरतों की बात की है। उन्होंने पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर स्मार्ट स्कूल बनाकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार, उच्च शिक्षा के साथ साथ रोजगार पर आधारित शिक्षा की व्यवस्था करना, बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देना और युवाओं के लिए रोजगार के प्रबंध करना शामिल है। वहीं मूलभूत जरूरतों जैसे बिजली पानी सस्ता और जरूरतमंदों को मुफ्त पानी और बिजली देने के साथ सबसे बड़ी बात श्री केजरीवाल ने महिला शक्ति के सम्मान में एक हजार रुपये मासिक सम्मान निधि हर 18 साल व उससे अधिक उम्र की महिला को देने की कही है। उन्होंने कहा कि सभी वादे और गारंटियां पहल के आधार पर लागू की जाएंगी। वहीं पार्टी के साथ जुड़े परिवारों ने भी विश्वास दिलाया कि वह अब तक सभी पार्टियों को आजमा चुके हैं लेकिन अब वह पंजाब में बदलाव की राह ही चुनेंगे। इस मौके पर पार्षद पूजा लूथरा, आशा रानी, भगवान दास, सुनील मैनी, मनीष सचदेवा, रोशन लाल सचदेवा व अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।