फाजिल्का 7 फरवरी : फाजिल्का विधानसभा हलका से कांग्रेस उम्मीदवार क्षेत्रीय विधायक स. दविन्द्र घुबाया के चुनावी अभियान में उस समय बड़ा मौड़ आया जब बहुजन समाज पार्टी के फाजिल्का से चुनाव लड़ चुके पूर्व उम्मीदवार ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। सोमवार को बसपा के पूर्व उम्मीदवार हरजीत सिंह सवना ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। इस मौके पर स. दविन्द्र घुबाया के पिता एवं फिरोजपुर के सांसद स. शेर सिंह घुबाया ने उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया। यहां बताने लायक है कि हरजीत सिंह सवना ने विधानसभा चुनाव 2017 लड़ा था और अच्छी वोटें हासिल की थीं अब जब वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं तो फाजिल्का में कांग्रेस की ताकत कई गुना बढ़ गई है। हरजीत सिंह सवना ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस पार्टी ने स. दविन्द्र सिंह घुबाया के नेतृत्व में अच्छा विकास करवाया है। हर गांव व शहर के हर वार्ड में करोड़ों रुपयों के विकास के काम हुए हैं। ऐसे में फाजिल्का से एक बार फिर दविन्द्र घुबाया को मौका दिया जाना चाहिए।इस मौके पर पूर्व सांसद स. शेर सिंह घुबाया ने हरजीत सिंह सवना का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। स. घुबाया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मात्र विकास करवाने में विश्वास रखती है। पिछले पांच सालों में विरोधी पार्टियों के पास लगाने के लिए एक भी इलजाम नहीं है। क्योंकि उनके परिवार ने फाजिल्का में पूरी ईमानदारी से विकास करवाया है। इस मौके पर अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।