फाजिल्का 5 फरवरी : नगर फाजिल्का में दिन प्रति दिन कांग्रेस उम्मीदवार तथा क्षेत्रीय विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। आज विधायक दविन्द्र घुबाया कि पिता तथा फिरोजपुर से पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने फाजिल्का के विभिन्न मुहल्लों राठोड़ा मुहल्ला, अन्नी दिल्ली, इंदिरा नगरी सहित अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण सिंह, महिल सिंह राणा, नगर कौंसिल फाजिल्का के पार्षद राधे श्याम, पार्षद सुरजीत सिंह तथा अन्य मौजूद रहे। सांसद शेर सिंह घुबाया ने कहा कि फाजिल्का के सभी वर्गों का साथ कांग्रेस पार्टी के साथ है। फाजिल्का के विधायक दविन्द्र सिंह घुबाया ने पिछले पांच सालों में फाजिल्का के हर वार्ड में लाखों रुपयों के विकास कार्य करवाए हैं।
आज नगर में जिधर भी आप को विकास कार्यों की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि कांग्रेस के राज में पूरी ईमानदारी से फाजिल्का का विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जनता इस बात को भलीभांति समझती है तथा झूठे नेताओं के झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि फाजिल्का के हर वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवार को अच्छी लीड मिल रही है तथा शानदार जीत हासिल करेंगे।