फाजिल्का 7 फरवरी : पंजाब की जनता अगर असल में विकास चाहती है तो कांग्रेस की सरकार फिर से बनानी जरूरी है नहीं तो फिर से राज्य सालों पीछे चला जाएगा। यह बात आज पड़ोसी राज्य राजस्थान के जैसलमेेल से कांग्रेस के विधायक रूप राम मेघवाल तथा राजीव गांधी आल इंडिया वर्कज एसो. के पंजाब प्रधान तारा चन्द भाटिया ने फाजिल्का विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार स. दविन्द्र सिंह घुबाया के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कही। उक्त दोनों नेता ही घुबाया के लिये फाजिल्का के दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तभी कुछ विकास के काम हुए हैं अन्यथा उससे पहले तो अकाली-भाजपा की सरकार में तो जनता को लूटने को ही काम होता रहा है।श्री मेघवाल तथा श्री भाटिया ने कहा कि वह फाजिल्का गांव कोयल खेड़ा, पुराना सिवाना, कीकरवाला रूपा, जंडवाला मीरा सांगला, लक्खेवाली ढाब, ख्योवाली ढाब, बकैन वाला, हीरां वाली, खानपुर, बनवाला हनवंता, केरिया सहित अन्य गांवों में घूमे हैं। इन सभी गांवों के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति भारी उत्साह है। क्योंकि इन गांवों मेें लोगों को जनसुविधाएं प्राप्त हुई हैं। क्षेत्रीय विधायक दविन्द्र घुबाया ने इन गांवों में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में कोंग्रेस के प्रति लोगों की अच्छी सोच है तथा आने वाले चुनवों में यकीनन कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान उन्होंने इन गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किया।