फाजिल्का 5 फरवरी : फाजिल्का विधानसभा हलका के हरमन प्यारे विधायक तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार स. दविन्द्र घुबाया ने आज कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें गांव विशाखे वाले खूह, झुग्गेे गुलाब, पक्का चिश्ती तथा आवा में ग्रामीणेां ने लड्डूओं से तोल कर जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर फाजिल्का के ग्रामीणों ने कहा कि पिछले पांच सालों में फाजिल्का के कौने-कौने में विकास करवाया है। कंाग्रेस के विधायक दविन्द्र घुबाया ने ईमानदारी से काम किया है। ग्रामीणों ने कहा कि विरोधी चाहे कुछ भी कहें लेकिन फाजिल्का में पिछले पांच सालों में ईमानदारी से काम किया गया है।
जनसंपर्क के दौरान लोगों के मिल रहे आपार प्यार तथा समर्थन का धन्यवाद करते हुए विधायक स. दविन्द्र घुबाया ने कहा कि आज भी लोग कांगे्रस पार्टी के साथ डट कर खड़े हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने पिछले पांच सालों में हर गांव में लाखों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। कांग्रेस के राज से पहले इन गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक प्राप्त नहीं हो रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की एक मात्र किसान हितैशी पार्टी है जिस ने किसानों का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ किया है। यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने ही गरीब लोगों के लाखों रुपयों के बिजली बिल माफ किए हैं तथा जिन गरीबों के बिल न भरे जाने के चलते मीटर तक कट गए थे उन्हें बिजली के नए कुनेक्शन दिए हैं।
स. दविन्द्र घुबाया ने कहा कि पंजाब की जनता को कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई राहतों को अगर गिनवाने लगे तो एक ही गांव में शाम हो जाएगी। उन्हेांने कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में फाजिल्का को विकास करवाया है और आगे भी अगर जनता मौका देगी तो करवाएंगे। इस मौके पर जिला उपप्रधान बैक चन्द, बाबा चिमनेवाला, ब्लाक समिति के वायस चेयरमैन सुखा सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, सरपंच अंग्रेज सिंह, सरपंच सतनाम सिंह, सरपंच संदीप सिंह, सरपंच मंगल सिंह, सरपंच खतरी, ब्लाक समिति मैंबर डॉ. संतोख सिंह, अमन, डॉ. रोबिन, तरसेम सिंह, जगदीश सिंह सरपंच, जगतार सिंह सरपंच, गुरदेव सिंह सरपंच, सराज मनु बजाज, ट्रक यूनियन के प्रधान पंपा राए, डॉ. सम्पूर्ण सिंह व कांग्रेस पार्टी की अन्य लीडरशिप मौजूद रही।
विधायक दविन्द्र घुबाया को ग्रामीणों ने लड्डूओं से तोल कर दिया जीत का आशीर्वाद
- Advertisement -